प्रयागराज के मुट्ठीगंज स्थिति भरत टिंबर स्टोर 186,बासमंडी मे आग लगने की सूचना पर 02 फायर टेंडर सहित घटना स्थल पर पहुंच गया…
वहा देखा गया कि आग टिंबर स्टोर के दोनों फ्लोर में लगी थी जो पीछे काफी गहरा था। आग की बिकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन सिबिल लाइन,मुंडेरा मंडी नैनी,सोरांव से फायर टेंडर मंगाए गए है। कुल 08 फायर टेंडर अग्निशमन कार्य में लगे हुए है..
अग्निशमन कार्य पुलिस टीम और फायर सर्विस टीम द्वारा किया जा है आग काबू कर ली गई है अभी स्टोर में धुआं भरा हुआ है जिसको निकालनेकी कार्यवाही की जा रहीं है लकड़ियों को हटा कर स्टोर चेक किया जा रहा है की कही आग तो नही है अब सामान्य स्थिति हो गई है।
