हाटा निवासी 16 वर्षीय लड़के को होली खेलने के दौरान दुर्भाग्यवश छाती में सुई चुभ गयी थी, जो कि शरीर के अंदर चली गयी Iइस वजह से मरीज को सांस लेने में दिक्कत और बहुत पीड़ा हो रही थी
परिजन आनन फानन में मरीज को पहले देवरिया फिर गोरखपुर लेके आए Iदोनों जगह मरीज का ऑपरेशन कर सुई निकालने का असफल प्रयास किया गया Iमरीज के परिजन के गाँव के ही श्री राजीव राव के मार्गदर्शन में मरीज को सिटी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल ,गोरखपुर लाया गया Iजहां डॉक्टरों कि टीम ने राय मशवरा कर मरीज की दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी का फैसला लिया
पेडियाट्रिक सर्जन डॉ रविकेश द्विवेदी की टीम द्वारा सुई को मात्र 15 मिनट में सफलतापूर्वक मरीज के फेफड़ों से बाहर निकाल दिया गया Iइस टीम में रेडिओलोजिस्ट डॉ के अहमद ,निश्चेतक डॉ विकास नारायण सिंह और ओटी स्टाफ हृदय ,तामेश्वर ,आनंद ,संजना ,दीनदयाल ,संदीप और महेंद्र के मुख्य भूमिका रही I डॉ रविकेश द्विवेदी ने बताया की अगर समय रहते सुई को मरीज के फेफड़ों से निकाला नहीं जाता तो यह मरीज के लिए घातक हो सकता था Iअब मरीज हॉस्पिटल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा है I