Search
Close this search box.

सिटी हॉस्पिटल,गोरखपुर के डॉ रविकेश द्विवेदी द्वारा 16 वर्षीय बालक के फेफड़े में फंसी सुई को दूरबीन विधि से निकाला गया- मनोज मिश्रा की रिपोर्ट

Share this post

हाटा निवासी 16 वर्षीय लड़के को होली खेलने के दौरान दुर्भाग्यवश छाती में सुई चुभ गयी थी, जो कि शरीर के अंदर चली गयी Iइस वजह से मरीज को सांस लेने में दिक्कत और बहुत पीड़ा हो रही थी 

परिजन आनन फानन में मरीज को पहले देवरिया फिर गोरखपुर लेके आए Iदोनों जगह मरीज का ऑपरेशन कर सुई निकालने का असफल प्रयास किया गया Iमरीज के परिजन के गाँव के ही श्री राजीव राव के मार्गदर्शन में मरीज को सिटी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल ,गोरखपुर लाया गया Iजहां डॉक्टरों कि टीम ने राय मशवरा कर मरीज की दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी का फैसला लिया

 

पेडियाट्रिक सर्जन डॉ रविकेश द्विवेदी की टीम द्वारा सुई को मात्र 15 मिनट में सफलतापूर्वक मरीज के फेफड़ों से बाहर निकाल दिया गया Iइस टीम में रेडिओलोजिस्ट डॉ के अहमद ,निश्चेतक डॉ विकास नारायण सिंह और ओटी स्टाफ हृदय ,तामेश्वर ,आनंद ,संजना ,दीनदयाल ,संदीप और महेंद्र के मुख्य भूमिका रही I डॉ रविकेश द्विवेदी ने बताया की अगर समय रहते सुई को मरीज के फेफड़ों से निकाला नहीं जाता तो यह मरीज के लिए घातक हो सकता था Iअब मरीज हॉस्पिटल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा है I

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन