पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में अपराध व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गई। समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे । समीक्षा गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा समस्त थानों द्वारा विवेचनाओं के निस्तारण, कानून व्यवस्था, माल निस्तारण के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में समीक्षा की गई ।
वर्तमान समय में श्रीमान् पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के तहत महिला बीट अधिकारी “शक्तिदीदी” द्वारा 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान को अधिक से अधिक आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान में चिन्हित अभियोगों की समीक्षा की गयी।
इसके साथ-साथ गम्भीर अपराधों के घटित होने पर तत्काल मौके पर जाने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने, एफ.आई.आर. का शत-प्रतिशत पंजीकरण किये जाने तथा महिलाओं से सम्बन्धित अपराध की विवेचनाओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने एवं आई.जी.आर.एस. पोर्टल की शिकायतों तथा अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, सीसीटीएनएस में निर्धारित सभी प्रारूपों में अंकन करने, वेरीफिकेशन सम्बन्धित प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने, शातिर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अन्तर्गत जनपद में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन/संचालन में एकरूपता तथा निर्बाध संचालन के दृष्टिगत मानक संचालन प्रकिया के अनुरूप क्रियान्यवन एवं अनुपालन करने, भूमि विवाद के प्रकरणों को राजस्व विभाग से सामन्जस्य स्थापित कर मौके पर जाकर निस्तारित कराने, यू0पी0-112 के कर्मचारियों की सतर्कता परखने एवं उनका रिस्पान्स टाईम सुधारे जाने, विवेचनाओं की गुणवत्ता को सुधारे जाने, किरायेदारों/नौकरों के सत्यापन की कार्यवाही किये जाने, सुगम यातायात बनाये रखने, Cplan App में वर्तमान में जुड़े सदस्यों में लगभग 20 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि किये जाने, थाने के अभिलेखों को अद्यावधिक किये जाने एवं किसी भी कार्यालय या थाने पर आने वाले आगुन्तकों के साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार व उनकी समस्याओं का थाने स्तर पर ही निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
