हाइलाइट्स
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में हुई हत्या
वारदात के बाद आरोपी मौके से हो गया फरार
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की केस की जांच
कृष्ण शेखावत.
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के पौंख गांव में आपसी रंजिश चलते एक युवक की तलवार से हमला कर क्रूरतापूर्वक हत्या (Brutally Murdered) कर दी गई. हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. हत्या की वजह परिवार में ही हुई आपसी कहासुनी थी. हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हत्या की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार वारदात पौंख गांव में सोमवार रात को हुई. वहां दो परिवार के लोगों में आपसी विवाद को लेकर पिछले दो तीन दिन से कहासुनी चल रही थी. उसके बाद सोमवार रात को किसी बात को लेकर किशोर कुमार को शंकरलाल ने उलाहना दिया. यह बात किशोर कुमार को नागवार गुजरी. उसने आक्रोश में आकर शंकरलाल पर तलवार से जोरदार हमला कर दिया. हमले में शंकरलाल की गर्दन पर तलवार के वार से गंभीर चोट आई. हमले में शंकरलाल की गर्दन करीब 80 फीसदी तक कट गई.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
जिंदा इंसान से मांगा जा रहा जीवित होने का सबूत! CM तक को लिख चुकी हैं पत्र, फिर भी सुनवाई नहीं
Rajasthan Mandi Bhav Today | आज अन्नदाता में जानिए कृषि मंडियों के बजार भाव | Commodity Market Rate
Gehlot सरकार के महंगाई राहत कैंप का BJP MLA Madan Dilawar ने किया विरोध, लैपटॉप उठाकर कर दिया बंद
Amritpal Singh Profile : क्या है अमृतपाल सिंह की कहानी, Khalistan की मुहिम के पीछे ISI का हाथ
यहां जय श्रीराम बोलने पर वडा पाव पर मिलता है डिस्काउंट, ऐसी स्कीम जो बच्चों को सिखाती है सनातन धर्म
Saini Samaj Demand Reservation: आंदोलन स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में एक आंदोलनकारी की हुई मौत
Nagaur: जिंदगी की जंग हार गया 2 साल का तनिष्क, 16 करोड़ के इंजेक्शन की थी दरकार, रो पड़े गांव वाले
Aaj Ka Rashifal: किन राशियों के लिए आज का दिन होगा शुभ? Horoscope I Aaj Ka Panchang I 25 April 2023
Success Story: पिता बेचते थे कुल्फी-मिठाई, बेटा पहले बना इंजीनियर, फिर IAS, 3 महीने में की तैयारी
गहलोत सरकार का चिकित्सा विभाग का नया फॉर्मूला, 8 कैडर की भर्तियों में पदों की संख्या की तीन गुना
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया
अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई. यह देखकर आरोपी किशोर कुमार मौके से फरार हो गया. शंकरलाल के परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद गुढ़ागौडजी थानाधिकारी वीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई.
आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया
उसके बाद शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहां शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस आरोपी का बैकग्राउंड भी खंगाल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 12:04 IST