Search
Close this search box.

Pakistan police claim reason behind deadly Swat blasts is short circuit, not a terror act | ‘कुछ नहीं जी, शॉर्ट सर्किट हुआ था’, पाकिस्तान में धमाकों में गई 17 जानें, आतंकी हमले से इनकार

Share this post

Pakistan, Swat Blast Short Circuit, Swat valley blast, Pakistan Police- India TV Hindi
Image Source : AP
धमाके की जगह की जांच करते सुरक्षाकर्मी।

पेशावर: पाकिस्तान की पुलिस ने देश के अशांत उत्तर-पश्चिम हिस्से में एक काउंटर-टेररिज्म सेंटर में हुए दोहरे विस्फोट के पीछे आतंकवाद का हाथ होने से इनकार किया है। मंगलवार को पुलिस ने कहा कि ये धमाके विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से हुए थे। सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की स्वात घाटी में काबल थाने के CTD में हुए इन धमाकों में कम से कम 17 लोगों की जान चली गयी थी और 70 घायल हुए थे। CTD के पुलिस उपमहानिरीक्षक खालिद सुहैल ने बताया कि धमाकों में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें एक बच्ची, 12 पुलिसकर्मी और चार कैदी शामिल थे।

2 दिन पहले ही लाए गए थे 2 संदिग्ध आतंकवादी

आत्मघाती हमले की आशंका को खारिज करते हुए सुहैल ने कहा कि CTD थाने में हथियार और गोला-बारूद रखे गये थे और इन धमाकों की वजह शायद गोला-बारूद में विस्फोट थे। उन्होंने कहा, ‘वहां एक शस्त्रागार है, जहां भारी मात्रा में हमारे हथियार रखे थे और अब तक हमारा यही मानना है कि किसी लापरवाही के कारण उसमें कुछ विस्फोट हो गया होगा।’ विस्फोट से 2 दिन पहले दो संदिग्ध आतंकवादियों को CTD स्वात पुलिस थाने लाया गया था और इस घटना में दोनों आतंकवादी मारे गए हैं। स्वात के डीपीओ शफीउल्ला गंडापुर ने कहा कि विस्फोट का कारण शॉर्ट सर्किट था।

Pakistan, Swat Blast Short Circuit, Swat valley blast, Pakistan Police

Image Source : AP

धमाका इतना जबरदस्त था कि कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा।

धमाकों की वजह शस्त्रागार में शॉर्ट सर्किट
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि इन दोनों धमाकों की वजह शस्त्रागार में ‘शार्ट सर्किट’ है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, बाहर से हमले का कोई सबूत नहीं मिला है और इस बात की काफी संभावना है कि शार्ट सर्किट के कारण शस्त्रागार में आग लगी।’ खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात ने किसी आतंकी साजिश की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि विस्फोट पुलिस थाने के अंदर रखे हथियारों के कारण हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि विस्फोट के कारण ढही मस्जिदों, घरों, स्कूल की दीवार और छतों समेत आसपास की इमारतों से मलबों को हटाने का काम जारी है।

राना सनाउल्लाह ने विस्फोट की निंदा की थी
सुहैल ने बताया कि धमाकों के कारण ‘बिल्डिंग पूरी तरह ढह गई।’ पाकिस्तान के गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने विस्फोट की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के इस अभिशाप को जल्द ही जल्द जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।’ खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने भी विस्फोट की निंदा की और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। विस्फोटों की जांच 2 सदस्यों की समिति को सौंपी गई है, जिसमें गृह सचिव आबिद माजिद और DIG (स्पेशल ब्रांच) शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन