Search
Close this search box.

Interest of 1 rupee will not have to be paid on home loan, just do this simple thing| होम लोन पर नहीं चुकाना होगा 1 रुपया का ब्याज, बस करें ये आसान काम

Share this post

होम लोन - India TV Paisa
Photo:INDIA TV होम लोन

घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, बहुत सारे लोग इस कारण घर नहीं खरीद पाते हैं कि वो ईएमआई (EMI) का बोझ उठा नहीं पाएंगे। आपको बता दें कि शुरुआती के सालों में होम लोन की ईएमआई में बड़ा भाग ब्याज का होता है। अगर आप 30 लाख का होम लोन 9 फीसदी की ब्याज पर लेते हैं तो 20 साल में करीब 34 लाख रुपये का ब्याज देना होता है। यह बहुत बड़ी रकम है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि हम लोन के ब्याज से बच नहीं सकते हैं। आज हम आपको एक ट्रिक बता रहें हैं, जिसको फाॅलो कर आप घर खरीदने के सपने को पूरा भी कर सकते हैं और 1 रुपया ब्याज भी नहीं चुकाना होगा। आइए, जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा।

होम लोन की ईएमआई

Image Source : INDIA TV

होम लोन की ईएमआई

यानी, यदि आप 20 वर्षों तक मासिक ईएमआई का भुगतान करते रहते हैं, तो आप कुल मिलाकर  64.78 लाख रुपये का भुगतान करते हैं। यह 34.78 लाख अतिरिक्त ब्याज है जो आप भुगतान करते हैं।

होम लोन पर चुकाए ब्याज को इस तरह बचाएं

अगर आप चाहते हैं कि होम लोन पर जीरो ब्याज चुकाएं तो जब से आप होम लोन लें, उसके साथ ही एक एसआईपी शुरू कर दें। एसआईपी की रकम आपके होम लोन की राशि का 0.10 फीसदी होना चाहिए। अगर आपने 30 लाख रुपये का लोन लिया है तो 0.10 फीसदी 3000 रुपये है। अगर आप इस रकम से 20 साल तक एसआईपी करते हैं और  15 फीसदी का औसत वार्षिक रिटर्न मिलता है तो आपको 38.27 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। यह आपके होम लोन पर चुकाए गए रकम से अधिक होगा। यानी आपका होम लोन इंटरेस्ट फ्री हो गया।

एसआईपी

Image Source : INDIA TV

एसआईपी

यानी आपको ब्याज से अधिक रिटर्न मिल गया। इस तरह आपका लोन इंटरेस्ट फ्री हो गया।

Latest Business News

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन