01
![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/04/RESULT-1.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
बेशक जिंदगी में पढ़ाई बहुत जरूरी है. लेकिन कभी किसी एक साल, किसी वक्त हम पिछड़ जाएं या पास होने से रह जाएं तो हौसला नहीं हारना चाहिए. आज यूपी बोर्ड का 10वीं 12वीं का रिजल्ट आया है. 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.78 फीसदी और 12वीं का पास प्रतिशत 75.52 फ़ीसदी रहा हैं. टॉपर्स की लंबी लिस्ट जारी हुई है. लेकिन 10वीं में लगभग 11 फीसदी, 12वीं में करीब 25 फीसदी पास नहीं हुए हैं. उन्हें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.
![Sangam Live 24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/9c1f71d3f178ad30523fd161c8178e64?s=96&r=g&d=https://www.sangamlive24x7.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)