Search
Close this search box.

इस राज्य में बंद की जाएंगी शराब की 500 दुकानें, सरकार ने शुरू किया सर्वे l 500 liquor shops will be closed in Tamil Nadu the government started the survey

Share this post

Liquor Shops News- India TV Hindi
Image Source : FILE
इस राज्य में बंद की जाएंगी शराब की 500 दुकानें

चेन्नई: राज्य सरकार की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा आयकर शराब से ही आता है। राज्य सरकारों के बजट का बड़ा हिस्सा शराब से होने वाली आय पर निर्भर करता है। वहीं दक्षिण के एक राज्य में राज्य सरकार लगभग 500 शराब की दुकानें बंद करने पर विचार कर रही है। तमिलनाडु सरकार ने 500 शराब की दुकानें बंद करने के लिए सर्वे शुरू किया है।

500 दुकानें की जाएंगी बंद 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के आबकारी विभाग ने मंगलवार को तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) की 500 शराब की दुकानों को बंद करने के लिए एक सर्वेक्षण शुरू किया। बिजली, मद्यनिषेध और आबकारी मंत्री वी. सेंथिल बालाजी ने कुछ दिनों पहले विधानसभा में एक बहस के दौरान कहा था कि राज्य में 500 शराब की दुकानों को बंद करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

स्कूल और पूजा स्थलों के पास की दुकानें होंगी बंद 

बताया गया है कि पूजा स्थलों, स्कूलों, कॉलेजों के पास टीएएसएमएसी की दुकानों और कम आय अर्जित करने वाली दुकानों की पहचान सर्वेक्षण के जरिए की जाएगी और फिर उन्हें बंद करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। तमिलनाडु में राज्य सरकार के निकाय टीएएसएमएसी के स्वामित्व वाले 5329 रिटेल आउटलेट हैं, और इनमें से 500 को बंद कर दिया जाएगा।

 द्रमुक सरकार में अबतक 96 दुकानें हुई बंद 

सेंथिल बालाजी ने यह भी कहा था कि जब से द्रमुक सरकार सत्ता में आई है, 96 टीएएसएमएसी आउटलेट बंद कर दिए गए हैं। मंत्री के अनुसार, पूजा स्थलों, स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के पास चल रहीं इन दुकानों को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 के लिए टीएएसएमएसी शराब की बिक्री 44,098.56 करोड़ रुपये को छू गई है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान बिक्री के आंकड़े 36,050.65 करोड़ रुपये थे, जिसमें 27 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई थी।

Latest India News

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन