काशी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि काशीवासियों को निर्धारित प्रवेश द्वार से दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाएगी और इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है. भीड़ को देखते हुए काशी वालों की भी मंदिर प्रशासन से यह मांग थी कि वह प्राचीन समय से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करते आए हैं. ऐसे में उन्हें एक निर्धारित प्रवेश द्वार से दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाए.
