पिछले 3वर्षों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों को बेहतर सुविधायुक्त कैंपस देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज एक नई दिशा में पहल की गई है।
विश्वविद्यालय द्वारा 2 नई बस खरीदी गई हैं। इन दोनो बसों को शहर के विभिन्न राइट पर विशेष रूप से महिला शिक्षकों एवं छात्राओं की सुविधा के लिए चलाया जाएगा। इससे विश्वविद्यालय की शिक्षकों एवं छात्राओं को विष्वविद्यालय आने जाने के लिए सुरक्षित परिवहन मिल सकेगा । बस की सुविधा लेने के लिए पास की व्यवस्था होगी। सप्ताहांत के दिनों में ये बसें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जाने वाले आउटरीच गतिविधियां के लिए इस्तेमाल करी जा सकेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जाएगी।