उत्तर प्रदेश में 2014 बैच के IPS अंकित मित्तल को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है
ट्रेनिंग सेंटर चुनार में यह SP थे IPS साहब पत्नी के साथ बहुत ज्यादा बदसलूकी करते थे ,पत्नी की शिकायत पर जाँच शुरू हुई तो प्रारंभिक जांच में अंकित मित्तल के एक महिला मित्र से संबंधों की पुष्टि के अहम सबूत भी मिले पत्नी की शिकायत पर ही SP गोंडा के पद से हटाए गए थे जिसकी जांच DG ट्रेंनिग कर रहे थे DG की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश भी दिए है