प्रयागराज की पहली आजादी का महोत्सव,, आज 7 जून को खुशरू बाग परिसर में,, भारत भाग्य विधाता प्रयागराज के तत्वावधान में मनाया गया,,
ज्ञातव्य है कि राष्ट्र भक्त नागरिकों द्वारा भारत वर्ष की आजादी के बहुत पहले विदेशी शक्तियों से संघर्ष करके इलाहाबाद को 7 जून 1857 को आजाद करा दिया था और 17 जून 1857 तक प्रयागराज आजाद था और यहाँ भारतीय अधिकारियों ने शासन किया था।
संयोजक राष्ट्र भक्त और गंभीर शोधक श्री वीरेंद्र पाठक जी द्वारा आयोजित इस देश भक्ति पूर्ण कार्य क्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री क्षितिज शैलेंद्र जी,विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त श्री विश्वास पंत जी रहे,, तथा कार्य क्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम के जानकार और उच्च न्यायालय के विद्वान शासकीय अधिवक्ता श्री आशुतोष कुमार संड जी रहे,,
