प्रयागराज में 25 मई को होने वाले मतदान को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अफसरों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है दूसरे प्रान्तों से CRPF BSF RPF की कम्पनियों ने प्रयागराज शहर में डेरा डाल दिया है..
आज पुलिस अफसरों ने पूरी फोर्स के साथ शहर और ग्रामीम इलाको का दौरा किया और लोगो को सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए मतदान के प्रति प्रेरित किया। तीनो ज़ोन के DCP अपने अपने ज़ोन में लगातार खुद ही निगरानी कर रहे है। हज़ारों नम्बरो को सर्विलांस पर लगाया गया है और पूर्व के चुनावों की समीक्षा में चिन्हित किये गए अराजकतत्वों पर भी पुलिस की निगरानी लगातार चल रही है।