प्रयागराज स्टेशन पर आपरेशन सतर्क’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज द्वारा राजधानी एक्सप्रेस से प्रयागराज जंगशन पर भारी मात्रा में पकड़ी अंग्रेजी शराब…
श्री ए0एन0सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे0सु0ब0, प्रयागराज के मार्गदर्शन में श्री विजय प्रकाश पंडित, वरि0 मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे0सु0ब0, प्रयागराज के मार्गदर्शन में तथा श्री शिव कुमार सिंह, पोस्ट कमाण्डर/रे0सु0ब0 पोस्ट प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों के क्रम में *आपरेशन सतर्क* के तहत दिनांक 22.05.2024 को गाड़ी सं0 12310 डाउन नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर राजधानी से लावारिस हालत में पड़ी तीन ट्राली बैग से विभिन्न ब्रान्डों अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 55000/- रूपये की कुल 48 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गयी। बरामद शराब को श्री राजमणि प्रसाद, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 प्रयागराज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।