प्रयागराज जिले के मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी ने सभी स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने एवं नियमित मोनीटरिंग के लिए संबन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये है। प्रयागराज मंडल द्वारा सभी प्रमुख स्टेशनों पर पानी की निर्बाध आपूर्ति, पेयजल स्थलों की साफ-सफाई और पर्याप्त वाटर कूलर एवं वॉटर वेंडिंग मशीनों व्यवस्था और निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहा है। वर्तमान गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रयागराज मंडल द्वारा अपने सभी स्टेशनों पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रयागराज मंडल में गाड़ियों में पानी भरने वाले स्टेशनों पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करा दिया गया है एवं व्यवस्था की गहनता से निगरानी की जा रही है जिससे सभी गाड़ियों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है।