गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ मंदिर के देवालय में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा 21 अप्रैल को एवं 18 से 22 अप्रैल तक रुद्र महायज्ञ होगा। जिसको लेकर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने यज्ञशाला में रुद्र महायज्ञ का वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच शुभारंभ किया। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच भव्य कलश यात्रा भी गोरखनाथ मंदिर से निकाली गई।
बता दें कि पांच दिवसीय अनुष्ठान में 21 अप्रैल को हनुमत प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। एवं 22 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
रिपोर्ट -मनोज मिश्रा (संवाददाता गोरखपुर )
