आज 17 अप्रैल को वर्ल्ड हेमोफीलिया डे के उपलक्ष में सिटी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल,इंटास फ़ाउंडेशन ,हेमोफीलिया वेल्फेयर सोसाइटी के श्री शैलेश गुप्ता जी व सिटी हॉस्पिटल के फिजियोथेरपी विभाग के डॉ प्रशांत शर्मा जी के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क फिजिओथेरपी रिहैबिलिटेशन इन हीमोफीलिया का आयोजन किया गया..
इस उपलक्ष में इंटास फ़ाउंडेशन द्वारा हेमोफीलिया के मरीजों के लिए निःशुल्क फेक्टर उपलब्ध कराये गए I इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर सांसद श्री रवि किशन शुक्ला जी व उनकी पत्नी श्रीमति प्रीति शुक्ला जी ,मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तवा जी ,सिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ऐ के मल्ल ,बीआरडी मेडिकल कॉलेज की पेथोलाजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पा वाहिकर ,सिटी हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल त्रिपाठी ,पेडियाट्रिक सर्जन डॉ रविकेश द्विवेदी की गरिमामई उपस्थिति रही I
इस अवसर पर सिटी हॉस्पिटल के डॉ प्रशांत द्वारा हेमोफीलिया में फिजिओथेरपी की महत्ता के बारे में बताया गया और हेमोफीलिया मरीजों में फेक्टर कैसे जीवन रक्षा का काम करता है I
