प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक,श्री सतपाल अंतिल ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपदीय पुलिस को अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण रहकर फ्लैग मार्च कर एवं मतदान बूथ केन्द्र का जायजा लेने के साथ आमजन के बीच फ्लैग मार्च करके सुरक्षा का एहसास कराने का निर्देश दिया है…
निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी), प्रतापगढ़ श्री संजय राय द्वारा के निर्देशन में ASP(W) श्री संजय राय द्वारा थाना मानिकपुर क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्र /बूथ उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐठू खास,कालाकाॅकर उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज कालाकाॅकर -प्रतापगढ़, पंचायत भवन, ग्राम पनिगो कालाकाॅकर -प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये।????
