भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी इस बार इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव ,शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा एवं महंगाई, भ्रष्टाचार …
- # जिले में पहुंचते ही भाजपाई नेताओं एवं जनपद वासियों सहित केंद्रीय नेतृत्व का मेनका गांधी ने जताया आभार,
# मीडिया संवाद के दौरान जनपद में किए गए कार्यों को मेनका गांधी ने गिनाते हुए कहा कि जीत मिलने पर बचें हुए कार्य को करेंगे पूरा,
# सुल्तानपुर से मेनका गांधी के सामने भीम निषाद की चुनौती,आसान नहीं होगी लड़ाई,
सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के 8वें दिन 38 संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुंची मेनका गांधी, जगह-जगह भाजपाइयों ने किया फूल मालाओं से स्वागत,
*भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर पार्टी का बेडा पार करने के लिए मौजूदा सांसद मेनका गांधी को टिकट दिया है।* मेनका गांधी का टिकट फाइनल होने के बाद से ही माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद से उनकी सीधी फाइट होगी। लोकसभा 2019 के चुनाव में मेनका गांधी ने 14526 वोटों से जीत हासिल की थी। वहीं लोकसभा 2014 के चुनाव में मेनका गांधी के पुत्र व पीलीभीत के पूर्व सांसद वरुण गांधी ने बाहुबली पवन पांडेय को 178902 वोटों से पराजित किया था। बीते 16 मार्च को सपा ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद को मैदान में उतारा है।
2019 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी को बसपा प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह सोनू से कड़ी टक्कर मिली थी। मेनका गांधी इस चुनाव में महज 14 हजार मतों से ही चुनाव जीती थीं। चुनाव में तीसरे प्रत्याशी कांग्रेस संजय सिंह…
लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो इस सीट से मेनका संजय गांधी के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी भी यहां पहली बार चुनाव लड़ने आये और यह कि जनता ने उन्हें चुनाव में जीत दर्ज करने का मौका दिया और वो यहां से सांसद बने। सुल्तानपुर संसदीय सीट पर अबतक कांग्रेस पार्टी ने 8 बार अपनी जीत दर्ज की है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर 5 बार अपनी जीत दर्ज की है
