- प्रयागराज जिले के थाना पूरामुफ्ती पुलिस ने दिनांक-31.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों अंकित पटेल, मो0 सैफी निवासीगण बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनमपद प्रयागराज को भट्ठा के पास मीरापुर टिकरी रोड थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार कर कब्जे से 08 अवैध जिन्दा देशी बम बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई
पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने