Search
Close this search box.

विशेष चौरसिया समाज जन चेतना रथ यात्रा 20 जिले होकर जिला प्रयागराज पहुंची

Share this post

 

 

विशेष चौरसिया समाज जन चेतना रथ यात्रा 20 जिले होकर जिला प्रयागराज में पहुंच

 

महोदय अवगत कराना है कि चौरसिया समाज जन चेतना रथ यात्रा पूर्वांचल सहित 35 जिलों में जाएगी उसी क्रम में आज जिला प्रयागराज में चौरसिया समाज की जन चेतना यात्रा पहुंचने पर चौरसिया समाज के वरिष्ठ लोगों ने चौरसिया जन चेतना रथ यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया चौरसिया समाज का समरसता बढ़ाने के लिए चौरसिया समाज को एकजुट करने के लिए चौरसिया समाज को भी राजनीति में भागीदारी मिले उसको लेकर चोरों से संभल की जन चेतना यात्रा प्रयागराज में ब्राह्मण करते हुए कई जगहों पर चौरसिया जन चेतना यात्रा का भव्य स्वागत किया गया उसी क्रम में प्रयागराज में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री ऋषि चौरसिया जी प्रदेश अध्यक्ष चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सहसंयोजक भाजपा जी का स्वागत अभिनंदन रथ यात्रा के साथ किया गया जिसमें मुख्य रूप से महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी जी ( छोटी चौरसिया )श्री भोला चौरसिया जी ,प्रदेश महामंत्री भोला चौरसिया आदर्श चौरसिया महासभा, श्री मिलन चौरसिया जी,युवा प्रदेश अध्यक्ष, श्री सौरव चौरसिया जी श्री विकास चौरसिया जीराष्ट्रीय सचिव ,श्री दिलीप चौरसिया जी ,श्री अनिल चौरसिया जी अध्यक्ष, संजय चौरसिया कोषाध्यक्ष,श्रीओम प्रकाश चौरसिया जीसोफिया लारेंश,श्री संदीप चौरसिया जी सोफिया लारेंश, श्री प्रदीप चौरसिया जी सोफिया, श्री विजय चौरसिया अधिवक्ता, श्री जय किशन चौरसिया श्री अनूप चौरसिया जी अनिलेश चौरसिया गोपाल चौरसिया श्री कुलदीप बिल्लू बादशाह चौरसिया जयपुर चौरसिया जी अजय चौरसिया जी उमेश चंद चौरसिया जी जय प्रकाश चौरसिया बृजेश चौरसिया जी प्रशांत चौरसिया जी अर्चना चौरसिया जी सचिन चौरसिया जी रामाश्रय चौरसिया जी छोटेलाल चौरसिया जी

इत्यादि लोगों ने प्रयागराज के सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर जन चेतना रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया और चौरसिया चौरसिया समाज और जय चौरासी महाराज और ऋषि चौरसिया के नाम का हुंकार भरकर के प्रदेश में यह आह्वान किया कि राजनीतिक दल चौरसिया समाज को भी भागीदारी देने के लिए बाध्य हो जाएगा।

 

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन