खुल्दाबाद थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस नीतू की टीम ने नकाबपोश ओं द्वारा लूकरगंज इलाके में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा।
फिरोजाबाद की गैंग ने की थी वारदात। स्टेशन के पास एक होटल में रुके थे आरोपी। ऑपरेशन दृष्टि के तेहत लगे कैमरों से हुई आरोपियों की।पहचान। चार आरोपी गुजरात और दो प्रयागराज में दबोचे गए। नकदी और जेवर बरामद।
