प्रयागराज के मेजा स्थिति पुरवा ब्लाक में डॉक्टर संगम मिश्रा को सुनने के लिए दूर-दराज के गांव से बहुत बड़ी संख्या में महिलाए /पुरुष आए, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर संगम मिश्रा का पुरवा ब्लाक में जोरदार स्वागत किया,..
डॉक्टर संगम मिश्रा ने उस गांव के हर गली चौराहे में जाकर लोगों का समस्यायों को सुना और साथ ही उन समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन भी दिया..
और उन्होंने कहा कि जमुनापार की खुशहाली के लिए मैं लगातार काम करता रहूंगा.सरकार के माध्यम से सभी अधूरे योजनाओं को पूरा करवाने का प्रयास करूँगा, यहाँ की बंद फैक्ट्री को चालू कराकी कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करूँगा
और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए कृषि व्यापार ठीक होने गरीब महिलाओं को पेंशन बिजली पानी शिक्षा आदि शीघ्र निदान के लिए उच्च अधिकारियों के माध्यम से बात कर जनता को लाभ पहुंचा लूंगा प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के सहयोग से यहां पर विकास की गति को बढ़ाया जाएगा….
