Search
Close this search box.

प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयलने शहर के सुंदरीकर्ण एवम विकास के लिए प्रयागराज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से की मुलाक़ात 

Share this post

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अध्यक्षता में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविन्द चौहान से मुलाकात किया…

जिसमें प्रमुख रुप से महानगर अध्यक्ष जी ने सिविल लाइन्स की तरह शहर के और प्रमुख बाजारों को जैसी कटरा बाजार चौक सुलेम सराय तेलियर गंज तथा प्रमुख स्टेशन के आस पास महल्लो को भी सुंदरीकरण के लिए कहा क्येकि स्टेशन से संगम के लिए निकलने पर यात्री लोग उसी एरिया से हो कर जाते हैँ सभी बाजारों को अलग से छोटे वेंडर के लिए भी अलग से मार्केट विकास पर भी जोर दिया जिसे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही सभी बाजारों में पार्किंग व्यवस्था के लिए भी उचित स्थान देने के लिए कहा जिससे कि कस्टमर कायदे से दुकानो में आ जा सके साथ ही शहर के चारो एंट्री पॉइंट पर गेट होना चाहिए साथ वहा पर प्रयागराज पर्यटन के सभी प्रमुख स्थलों का चित्रण होने से लोगो पता लगेगा और पर्यटन के छेत्रो का विकास होगा वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने सुझाव दिया की शहर के बाहरी जैसी नैनी डांडी बामरौली झूसी एरिया में भी आवासीय एवम व्यवयसीयक विस्तार हो और प्रयागराज का और विकास हो सके कुछ अच्छे माल और बाजार विकिसित किये जाइ. यूवा अध्यक्ष श्री आयुष गुप्ता ने सुझाव दिया की इंद्रा भवन सिविल लाइन्स की तरह शहर के अन्य बाजार में भी या झूसी नैनी मुंडेरा बजार में भी व्यावसायिक बिल्डिंग बनाया जा सकता हैँ इससे उस एरिया का अच्छा विकास होगा. इस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सभी के सुझाव को महत्पूर्ण बताया और कमेटी के सामने रखने को कहा….

 

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन