यूपी के गोरखपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना हुई थी।3 साल की बच्ची को अगवा करने के बाद उसके साथ रेप किया गया फिर हत्या कर दी गई।यह घटना चिलुआताल इलाके की है।मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या के मामले का बुधवार को पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस माता-पिता,मामा सहित अन्य परिजनों पर शक कर रही थी।लेकिन अपराधी कोई और ही था।पुलिस को इस तक पहुंचने के लिए ग्रामीण स्तर तक टीम का गठन करना पड़ा।बहुत गहराई तक जाने पर पुलिस ने अपराधी को पकड़ा। *पटकर कर दी थी हत्या* दुष्कर्म के दौरान तीन साल की मासूम रोने लगी।शोर सुन खुद के पकड़े जाने के डर से आरोपी ने उसे जमीन पर पटक दिया।जिससे उसके सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गयी। *हत्या से पहले मासूम का हुआ था दुष्कर्म* एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि 5 अगस्त की रात मां के पास सो रही तीन साल की मासूम अचानक गयाब हो गयी थी। जानकारी होते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।छानबीन शुरु की। 24 घंटे छानबीन के बाद मासूम का शव घर के कुछ दूरी पर स्थित बाउण्ड्रीवाल में सोमवार को मिला।शव का पोस्टमार्टम कराने पर पता चला कि मासूम की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। *शुरुआत में परिजनों पर था शक* पुलिस की शुुरुआती जांच में हत्या का शक माता- पिता, मामा व अन्य परिजनों पर जा रही थी। मासूम की मां तीन साल से पति से दूर अपने मायके रहती है।उसका एक प्रेमी भी है।इसलिए शक परिजनों पर जा रही थी।
ग्रामीण स्तर पर गठित हुई टीम एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि हत्यारे को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गयी। ग्रामीण स्तर पर भी नेटवर्क तैयार किया गया। बीपीओ की मदद ली गयी। माता-पिता, मामा, प्रेमी को गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ करने पर लगा कि इन लोगों ने हत्या नहीं की है। फिर गांव के ऐसे व्यक्ति की तलाश की गयी जो पहले दुष्कर्म के मामले में शामिल रहा हो। *दुष्कर्म मामले में हत्या के एक दिन पहले छुटा था जेल से* अभियुक्त मिथलेश विश्वकर्मा उर्फ मिठाई पुत्र धुरई निवासी परमेश्वरपुर टोला कृतपुरा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर का रहने वाला है।पांच अगस्त को ही वह गोरखपुर जेल से छूटा था। रात में भाई से विवाद होने के बाद घर से बाहर निकल गया। शराब के नशे में उसे मासूम दिखाई दी और वह कामांध हो गया। उसे लेकर जाकर दुष्कर्म कर हत्या कर दी। *पूर्व में भतीजी से दुष्कर्म में जा चुका है जेल* आरोपी पूर्व में अपने भतीजी से ही दुष्कर्म के मामले में आरोपी था और जेल में बंद था।उसके पिता ही उसे छुड़ाकर उसे लाए थे।एसएसपी ने बताया कि आरोपी को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
