प्रयागराज मे फरार चल रहे सपा के पूर्व विधायक, 420 के केस में वांछित सईद अहमद के सिविल लाइंस वाले घर पुलिस ने चस्पा की नोटिस,,
गौरतलब है कि शहर के प्रसिद्ध होटल व्यवसाय स्वर्गीय जोगिंदर सिंह से एक जमीन के सौदे में सईद अहमद ने 90 लाख रुपए से अधिक की रकम हड़प ली थी,, इसी केस में शातिर सईद अहमद पहले भी जेल की हवा खा चुका है,, उस समय इसी सिविल लाइंस स्थित उसके मकान से सीओ सिविल लाइंस ने उसे गिरफ्तार किया था,,*
