पर्यावरण का संरक्षण हम सब के जीवन के लिए परम आवश्यक है, तो आइए पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हम एक कदम आगे
बढ़ाएं।
कोरांव विधानसभा के बड़ोखर मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा कुर्कि व आस-पास के गांवों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी डॉ. संगम मिश्र जी की टीम के कार्यकर्ताओं व भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा संपन्न किया गया।इस कार्यक्रम में सेंट्रल एकेडमी झूंसी के निदेशक सम्माननीय एस.के. तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक बार वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा हमारा जीवन स्वस्थ एवं सुरक्षित तभी होगा जब पृथ्वी हरी-भरी होगी। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की। एस.के.तिवारी जी ने अधिक से अधिक पौधा लगाओ एवं पेड़ों को कटने से बचाओ का नारा दिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के संस्कृत प्रमुख काशी प्रान्त सम्माननीय श्री शंकर देव त्रिपाठी जी ने अपने संबोधन में कहा सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा के अधिक से अधिक उपयोग एवं पनबिजली संयंत्रों से प्रदूषण कम करने में सहायता मिलेगी। अधिक से अधिक जैव इंधनों को बढ़ावा देने की ओर सरकार तेजी से आगे बढ़ी है। डॉ. संगम मिश्र जी के द्वारा जमुनापार में वृक्षारोपण के अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। जमुनापार में जनसंपर्क अभियान के साथ साथ ही वृक्षारोपण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। त्रिपाठी जी ने कहा वृक्षारोपण यानी वृक्ष लगाना,प्रकृति में संतुलन बनाए रखने एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है।पेड़ पौधों से हम सभी को ऑक्सीजन मिलती है।ऑक्सीजन हमें जीवित रहने के लिए अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में उपस्थित दिलीप शुक्ला जी ने कहा जब स्वस्थ पर्यावरण होगा तभी हम सभी का भविष्य खुशहाल होगा।वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक अमरेश मिश्र, ज्योतिषी श्री अखिलेश जी, गुरुमुख चौहान, महेश जी,यश विक्रम, आकाश एवं संजय आदि बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता बंधु एवं आसपास के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
