Search
Close this search box.

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर बस व ट्रक में जोरदार टक्कर, 15 यात्री घायल

Share this post

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर चारपान मोड़ के पास रोडवेज बस व ट्रक में टक्कर हो  गई। इससे बस में बैठे करीब 15 यात्री घायल हो गए। बेलीपार पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया। बेलीपार थाना प्रभारी राशिद खान के अनुसार ट्रक व बस चालक और तीन यात्रियों को ज्यादा चोटें आई हैं, लेकिन खतरे से बाहर है। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। अन्य यात्री को हल्की चोटें आई थीं। घटना के बाद रोडवेज का चालक व परिचालक मौके पर नहीं मिले। बस काशी डिपो की थी और गोरखपुर से सवारी लेकर मऊ जा रही थी। एनएचएआइ ने चारपान मोड़ के पास से एक लेन बंद कर दी है। गोरखपुर से मऊ जा रही थी बस…

गुरुवार को गोरखपुर की तरफ से जा रही काशी डिपो की बस और बड़हलगंज की तरफ से गैस सिलेंडर लादकर आ रहा ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए। रफ्तार तेज होने से टक्कर के बाद बस करीब 15 मीटर पीछे तक गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। पुलिस के अनुसार बस में 15 सवारियां बैठी थीं। इनमें से मऊ के राहुल चौहान, बीसनपुर के रूपेश यादव, मऊ के रजनीश चौहान, ट्रक चालक सियापार के उदयभान को ज्यादा चोटें आई हैं। रोडवेज के चालक को भी चोटें आईं। पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी से हटवाकर आवागमन बहाल करा दिया है।ती

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंधक भावेश अग्रवाल ने बताया कि हादसा रोकने के लिए संकेतक लगाए जाएंगे। साथ ही एक लेन के बीच में डिवाइडर लगाए जाएंगे, ताकि वाहन आसानी से आ-जा सकें। ठीकेदार की लापरवाही से काम धीमी गति से हो रहा है। इसे तेजी से पूरा कराया जाएगा।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन