Search
Close this search box.

प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Share this post

आईजीआरएस की शिकायतों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश.

योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्यों में लापरवाही या उदासीनता बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार बुधवार को विकास भवन के सभागार में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने एवं कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग के कार्य को अभियान चलाकर कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने वेलनेस सेंटर के निर्माणाधीन कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं क्रियाशील वेलनेस सेंटरों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आईजीआरएस की शिकायतों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

बैठक में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान एवं महा अभियान पीएम कुसुम के गत वर्ष के अवशेष लक्ष्य को 15 दिन के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शाखा वार सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए गए मृतक एवं पात्रों को सूचीबद्ध किया जा सके। पशुओं के टीकाकरण की प्रगति शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता में और प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य गोल्डन कार्ड की वास्तविक प्रगति हेतु निर्देशित किए गए परिवार नियोजन में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री नीरज कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश मोहरे, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी जिला कृषि अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला सेवायोजन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन