प्रमुख सचिव ने जनपद की समस्त आयुष चिकित्सा ईकाईयों में आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक/यूनानी दवाओं की प्राप्ति, रख-रखाव, वितरण, ओपीडी तथा डीबीटी के सम्बंधित अभिलेख अद्यतन बनाये रखने व मासिक रिपोर्ट को निर्धारित प्रारूप पर ससमय प्रेषित किए जाने के दिए निर्देश
प्रमुख सचिव ने निर्माण कार्य को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के साथ ही ही पूर्ण होने वाले कार्यों को हैण्डओवर के पहले टेक्निकल टीम से जांच कराये जाने के दिए निर्देश.
प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन/आयुष विभाग श्रीमती लीना जौहरी की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में प्रयागराज मण्डल के आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन की केन्द्रीयकृत योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, निरीक्षण एवं निगरानी हेतु जिला स्तर पर प्रत्येक जनपद में गठित जिला आयुष समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव महोदया ने आयुष एचडब्लूसी/योग वेल्नेस सेंटर में योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक की उपलब्धता एवं रिक्तियों की संख्या, आयुष एचडब्लूसी में हर्बल गार्डेन एवं पौधरोपण की स्थिति एवं जिला आयुष समिति के विभिन्न मदों में व्यय की अद्यतन स्थिति की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने योग प्रशिक्षकों को समय से मानदेय दिए जाने एवं हर्बल गार्डेंन में वन विभाग व हार्टीकल्चर से समन्वय कर औषधीय पौधांे के इसी समय रोपित कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रयागराज मण्डल के सभी जनपदों के सम्बंधित अधिकारियों से 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति, आईपीडी की क्रियाशीलता, दवाओं के रख-रखाव सम्बंधी अभिलेख एवं अन्य सेवाओं के संचालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जनपद की समस्त आयुष चिकित्सा ईकाईयों में आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक/यूनानी दवाओं की प्राप्ति, रख-रखाव, वितरण, ओपीडी तथा डीबीटी के सम्बंधित अभिलेख अद्यतन बनाये रखने व मासिक रिपोर्ट को निर्धारित प्रारूप पर ससमय प्रेषित किए जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने सम्बंधित जनपदों में आयुष ग्राम का संचालन, लम्बित पेंशन प्रकरण, लम्बित मृतक आश्रित नियुक्ति प्रकरण व आशा/एएनएम कैसकेडिंग प्रशिक्षण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला आयुष सोसायटी की प्रत्येक माह बैठक कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने यूपीसिडको, आवास-विकास परिषद, यूपीआरएनएसएस आदि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली व सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को कराये जा रहे निर्माण कार्यों की मानीटरिंग करते रहने व निर्माण कार्य को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। प्रमुख सचिव महोदया ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को पूर्ण होने वाले निर्माण कार्यों को हैण्डओवर किए जाने के पूर्व टेक्निकल टीम से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराये जाने व कार्य के संतोषजनक होने पर ही हैण्डओवर कराया जाये। उन्होंने होम्योपैथी, यूनानी व आयुर्वेद विभाग को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मिशन निदेशक श्री महेन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, प्रयागराज मण्डल के सभी जनपदों के आयुष विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।