जिला विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक हुई
जिसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवम दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से रोजगार परक अल्पकालीन रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 6615 का लक्ष्य आवंटित हुआ है जिसके सापेक्ष प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा 1880 युवाओं को प्रवेशित किया गया है। जिला विकास अधिकारी द्वारा शून्य प्रगति वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को अंतिम चेतावनी दी गई कि यदि 1 सप्ताह में प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं किया जाता तो इन प्रशिक्षण प्रदाताओं के लक्ष्य को समाप्त कर इनको जनपद से ब्लैक लिस्ट किया जाए एवं जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं की प्रगति कम है उनको शीघ्र ही लक्ष्य पूर्ण करने हेतु अंतिम चेतावनी दी गई अन्यथा की स्थिति में उनके अवशेष लक्ष्य को समाप्त कर दिया जाएगा।
