आयकर कर्मचारी महासंघ पूर्वी सर्किल उत्तर प्रदेश लखनऊ का 14वां सर्किल डेलीगेट कान्फ्रेंस दिनांक 7 जुलाई 2023 को लखनऊ में संपन्न हुआ कार्यक्रम में सर्किल पदाधिकारियों के साथ-साथ इलाहाबाद जोन के जोनल सचिव का भी चुनाव संपन्न हुआ जिसमें योगेश्वर राय आयकर कर्मचारी महासंघ इलाहाबाद जोन के ज़ोनल सचिव निर्वाचित हुए।
सर्किल अध्यक्ष हेतु श्री संतोष मिश्रा,सर्किल महा सचिव हेतु श्री रविन्द्र कुमार सिंह, सहायक जोनल सचिव वाराणसी हेतु श्री गौतम कुमार बरूआ, सहायक जोनल सचिव गोरखपुर हेतु श्री आशुतोष तिवारी निर्वाचित हुए। जोनल सचिव इलाहाबाद योगेश्वर राय के आज सिविल लाइन स्थित आयकर कार्यालय में पहुंचने पर कर्मचारियों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के पश्चात भूतल पर कर्मचारियों की एक आम सभा हुई जिसे संबोधित करते हुए श्री योगेश्वर राय ने लखनऊ में हुई चर्चा एवं निर्णयों से अपने साथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष- श्रीयाक आनन्द ,शाखा उपाध्यक्ष- रविंद्र कुमार गौड़ ,शाखा सचिव – नागेन्द्र सिंह यादव, शाखा संयुक्त सचिव- रोहित सिंह, शाखा कोषाध्यक्ष -भावेश शुक्ला सहित श्री नंनहू लाल पांडे ,रघु लाल प्रजापति, आशीष चित्रांश, संतोष मालवीय, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, अरुण कुमार शुक्ला, संतोष कुमार ,सौरभ कुमार ,संजय मेहता,शिव कुमार ,विजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, अजमत हुसैन, नीरज पटेल, रोहित पटेल, सुरेंद्र कुमार अभिषेक कुमार, मिथुन चक्रवर्ती , विनीत आनन्द सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
