आज भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी की अध्यक्षता में प्रयागराज नगर आयुक्त एवम स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री चंद्र मोहन गर्ग जी से मुलाक़ात किया…
जिसमे महानगर अध्यक्ष ने प्रयागराज जिले को व्यापारिक दृष्टिकोण से व्यापक रूप से विकसित करने का सुझाव दिया जिसमे में की प्रयागराज के अलग अलग दर्शनिक छेत्रो को साइनेज़ के माध्यम से दर्शाया जाए ताकि पर्यटक आसानी से वहा तक पहुंच सके और उन छेत्रो का भी पर्यटन की दृस्टि से विकास हो सके. साथ ही दर्शीनिक स्थलों को ऑडियो विडिओ क्लिप बना कर सोशल मीडिया एवम विभिन्न चैनलो के माध्यम से प्रसारित किया जाय साथ ही यहाँ पर प्रयागराज कैरिडोर की भी मांग रखी गई जिससे सभी पर्यटन स्थल का भी एवम प्राचीन मंदिरो के परिछेत्रो का भी विकास हो सके वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल ने कहा की पर्यटक आते तो हैँ परन्तु पूरी तरह से जानकारी ना होने पर संगम से ही वापस हो जाते हैँ साथ ही प्रयागराज एरिया के 50 या 60 किलोमीटर एरिया में भी जितने पर्यटन स्थल हैँ उनका भी विकाश हो सके, प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री अभिषेक केशरवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीयूष पांडेय विकाश वैश्य युआ अध्यक्ष श्री आयुष गुप्ता ओकशा कमाल देवाशीष जायसवाल आदि उपस्थित रहे.