प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त /उत्तर मध्य रेलवे के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के निर्देशन व पोस्ट कमांडर /प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज तथा जीआरपी थाना प्रयागराज द्वारा दिनांक 06.07.2023 को संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन प्रयागराज के प्लेटफार्म नंबर 04/05 के पश्चिमी किनारे के जंक्शन बोर्ड के पास से अवैध शराब तस्करी करने वाले दो अभियुक्तो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया| जिससे पूछताछ करने पर उन के द्वारा शराब तस्करी किया जाना स्वीकार किया गया।
आरोपियों से पूछताछ करेने पर उन्होंने अपना नाम मुन्ना सोनी पुत्र नाथू सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी मनारी गादी लखमीनिया वार्ड नंबर 25 थाना बलिया जिला बेगूसराय बिहार बताया और पकडे गये दुसरे अभियुक्त ने अपना नाम मंजिर कुमार वर्मा पुत्र फकीर चंद वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ताल बंसीपुर पोस्ट डीघरी थाना सूर्यगढ़ा जिला लखीसराय बिहार बताया | पकडे गये अभियुक्तों के पास से 85 पैकेट शराब को जप्त किया गया जप्त की गयी शराब की अनुमानित कीमत लगभग रूपये 10,200 है | अभियुक्तों ने छिप-छिपाकर ट्रेनों से अवैध शराब की करने की बात को स्वीकार किया गया | पकडे गये अभियुक्तों के विरुद्ध प्रयागराज जीआरपी थाना में प्रकरण पजीकृत किया गया है |
