प्रयागराज: पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी गंगापार के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कटरा स्थित नेतराम चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। गुरुवार को गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बाबू जगजीवन राम को याद करते हुए कहा कि सासाराम संसदीय क्षेत्र से जीवन पर्यंत सांसद रहने वाले बाबू जगजीवन राम कर्मठ व्यक्तित्व के थे। कहा की बाबूजी का जन्म पांच अप्रैल 1905 को भोजपुर जिला के चंदवा गांव में हुआ था। इन्होंने छह जुलाई 1986 में दिल्ली स्थित अपने निवास पर देह त्यागा। उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम अपने छात्र जीवन के समय वैज्ञानिक बनना चाहते थे। लेकिन देश को आजाद कराने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में कूद पड़े। वहीं देश के स्वतंत्रता होने के बाद 1947 में केंद्रीय सरकार में देश के पहले श्रम मंत्री बने तथा उन्होंने श्रम नीति बनाई।जिससे देश के श्रमिकों की दयनीय स्थिति में सुधार आया। ये देश के उपप्रधानमंत्री भी रहे। पार्टी के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की बाबू जगजीवन राम अपने जीवन के अंतिम क्षण तक मजदूरों, महिलाओं तथा किसानों के कल्याण के लिए कार्य करते रहे। कहा देश की एकता व अखंडता को कायम रखने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। रक्षा मंत्री से लेकर रेल मंत्री के पद पर रहते हुए बाबूजी ने कई महत्वपूर्ण कार्य किया, जिसे देशवासी कभी भुला नहीं सकते है।
इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, जिला प्रवक्ता हसीब अहमद, जितेश मिश्रा, राकेश पटेल, मनोज पासी, छोटेलाल पटेल, संजय सिंह पासी, गिरधारीलाल गौतम, ओम प्रकाश सरोज, राजू पासी, प्रमोद पासी, विनोद विश्वकर्मा, बसंत लाल पटेल, जंगबहादुर पटेल, मोहम्मद आलम, रुद्र प्रताप सिंह, हुब्बा लाल पासी, बृजेश सिंह पासी , विजय कांत यादव समेत आदि लोग मौजूद रहें।
