प्रयागराज,यूपी। प्रयागराज में 100 पार्षदों के साथ गणेश केसरवानी ने आज शुक्रवार को केपी कॉलेज के मैदान में पद की शपथ ग्रहण की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच पर मौजूद रहे। प्रयागराज मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने मेयर गणेश केसरवानी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई…
पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नए मेयर गणेश केसरवानी को गदा भेंट कर कार्यभार सौंपा। गणेश केसरवानी शपथ लेने के बाद नगर निगम पहुंचे और वहां कार्यभार ग्रहण किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी नए चुनकर आए मेयर और पार्षदों को बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले प्रत्येक लोगों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जा रहा था।
यहां शपथ लेने वाले पार्षदों में सबसे ज्यादा पार्षद भाजपा के ही हैं। मेयर गणेश केसरवानी के साथ 56 पार्षद भाजपा के हैं। निर्दल पार्षदों की संख्या 19 है, जबकि सपा के 16 पार्षद ने भी शपथ ली। कांग्रेस पार्टी के चार, एमआईएम, बसपा व निर्बल शोषित हमारा आम दल के 2-2 पार्षद चुनाव जीतकर आए थे। उन्होंने ने भी शपथ ली।
हर दिन एक मोहल्ले में लगेगी स्वच्छता की पाठशाला
वही मेयर गणेश केसरवानी ने शपथ लेने के बाद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा मुझ पर किया है उस पर पूरा शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। सफाई पर विशेष फोकस होगा। प्रत्येक दिन एक मोहल्ले में स्वच्छता की पाठशाला लगेगी। यहां सिर्फ स्वच्छता की बात होगी। इसी तरह आने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर भी फोकस होगा। महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
