प्रेस विज्ञप्ति दिनांक -25.05.2023
*भारत गौरव ट्रेन का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हुआ आगमन*
*66 श्रद्धालुओं ने कानपुर से पकड़ी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन*
*कोलकाता गंगासागर यात्रा भारत गौरव ट्रेन के श्रद्धालुओं का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ढोल नगाड़े एवं फूल माला से किया गया सत्कार।*
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने एवं सस्ते दर पर आम नागरिकों को भारत की संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से आईआरसीटीसी द्वारा आगरा से भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया गया, यह ट्रेन आगरा कैंट से आज दिनांक 25 मई को 00.30 बजे अपने गंतव्य के लिये रवाना हुई और 3 जून को 12.00 बजें वापस आएगी । इसी क्रम में आज दिनांक 25.05.2023 को यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन प्रातः 09.40 बजे आई। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से इस ट्रेन में 66 यात्रियों ने बोर्ड किया। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के स्टेशन पर आने पर टीका लगाकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसी क्रम में ट्रेन आने पर प्लेटफार्म संख्या 01 से 07 तक ढोल नगाड़ों संग श्रद्धालुओं को ट्रेन तक पहुंचाया गया। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन कोलकाता, गंगासागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी। 9 रात 10 दिन की यात्रा में शामिल यात्रियों को पैकेज के तहत सेकेंड एसी थर्ड एसी और स्लीपर की सुविधा उपलब्ध है। सेकेंड एसी में 49, थर्ड एसी में 70 व स्लीपर में 648 सीट पर यात्री धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। यात्रा के दौरान स्थानीय भ्रमण शामिल है। जिसमे मुख्यतः बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर, पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या के दर्शन शामिल हैं। ट्रेन में आगरा कैंट सहित ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी बनारस से यात्रियों को बोर्डिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/ नान एसी बसों द्वारा पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन की सुविधा उपलब्ध है । इस अवसर पर उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर सेंट्रल श्री आशुतोष सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।