प्रयागराज : फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतर रहे दरोगा राम नाथ द्विवेदी की पैर फिसलने हुई दुर्घटना से मौत
। ट्रेन से कटकर दरोगा रामनाथ द्विवेदी की दर्दनाक मौत हो गई। @upgrp_grp ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। @Uppolice
अभी 20 दिन पहले ही प्रमोशन पाकर सिपाही से दारोग़ा बने थे रामा नाथ द्विवेदी। पांच दिन की छुट्टी लेकर घर जा रहे थे। फाफामऊ में बरेली एक्सप्रेस धीमी हुई तो उतरते वक़्त पैर फिसलने से पहियों की चपेट में आए।
