SJC के Ashmit Singh ने icsc बोर्ड inter में 94% हासिल कर कालेज का मान बढ़ाया
प्रयागराज:-शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसके बल पर आप ना सिर्फ अपने आप को बुलंदियों पर पहुंचा सकते हैं बल्कि ऊंचे स्तर की शिक्षा हासिल कर अपने देश कॉलेज का तथा अपने माता-पिता का भी नाम रोशन कर सकते हैं ।उसी तरह की मिशन में लगे हुए हैं सेंट जोसेफ कॉलेज के अश्मित सिंह। सेंट जोसेफ कॉलेज के inter के icsc बोर्ड के एग्जाम में 94.25% हासिल कर अपने कॉलेज और माता पिता का मान बढ़ाया। पिता डीआरएम ऑफिस में अफसर हैं संजय सिंह जी व माता ग्रहणी हैं। अश्मित ने बताया कि आगे IIT की तैयारी करना चाहता हूं ताकि इसके जरिए देश की सेवा कर सकूं। अश्मित के रिजल्ट पर कॉलेज प्रशासन व अध्यापकों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।