Search
Close this search box.

गोरखपुर के सिटी सुपर स्पैशलिटी अस्पताल में विश्व की आधुनिक कैथ लैब का उद्घाटन

Share this post


20 मई ,2023 को प्रदेश के विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मुकुल मिश्रा ने गोरखपुर के सिटी सुपर स्पैशलिटी अस्पताल में विश्व की आधुनिक और गोरखपुर की पहली आधुनिक कैथ लैब का उद्घाटन किया।
कैथ लैब में शिमाद्जू त्रिनियस एफ़ -12 की अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ नवनीत जयपूरियार,डॉ सुधीर कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी Iइस अवसर पर सिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ऐ के मल्ल ने बताया की इस मशीन के लगाने से हृदय रोग से संबन्धित एंजिओग्राफी ,एंजिओप्लास्टी,पेसमेकर,स्टेंटआदि तमाम क्रियाएँ आसानी से की जाएंगी I डॉ मल्ल ने बताया की जल्द ही अब हॉस्पिटल में प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना ,दीनदयाल योजना ,सीएपीएफ़ योजना के हृदय मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा Iइस अवसर पर डॉ मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में NEWER PHARMACOLOGICAL TREATMENTS IN HEART FAILURE पर विशेष चर्चा की गयी Iइस अवसर पर हृदय व अन्य रोगों से संबन्धित जिले व आस पास के जिलों से तमाम चिकित्सकों की मोजूदगी रही Iइस अवसर पर शहर के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव नारायण गुप्ता ,डॉ माहिम मित्तल ,डॉ नीरज चौधरी ,डॉ कौशल सिंह ,बीआरडी मेडिकल कॉलेज की कार्डिओलोजी टीम व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे I

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन