महात्मा गांधी मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सोशल आडिट कैलेण्डर जारी
जिला विकास अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में महात्मा गांधी मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सोशल आडिट कराये जाने हेतु सोशल आॅडिट कैलेण्डर जारी किया गया है। कैलेण्डर के अनुसार विकास खण्ड जसरा के कुल 63 ग्राम पंचायत में दिनांक 24 मई से 20 जुलाई, 2023 तक, विकास खण्ड कौंड़िहार के 36 ग्राम पंचायत में 24 मई से 06 जुलाई तक, विकास खण्ड मऊआइमा के 56 ग्राम पंचायत में 27 मई से 17 जुलाई तक तथा विकास खण्ड फूलपुर में 27 मई से 27 जुलाई, 2023 तक कुल 67 ग्राम पंचायत में सोशल आडिट किया जायेगा।
