Search
Close this search box.

up police big reveal of mafia atiq ahmed wife shaista and sister ayesha noori both are too clever, शाइस्ता और आयशा नूरी को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा-काफी शातिर हैं ननद-भाभी, दोनों का एक ही है मकसद

Share this post

Shaista parween and ayesha noori- India TV Hindi

शाइस्ता परवीन और आयशा नूरी को लेकर खुलासा

उत्तर प्रदेश: माफिया अतीक अहमद अब मिट्टी में मिल चुका है लेकिन उसकी पत्नी और बहन अबतक पुलिस को चकमा दे रही हैं। दोनों ननद-भाभी काफी शातिर हैं और यूपी पुलिस की 10 टीमें दोनों की दिन-रात तलाश कर रही है। दोनों को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि दोनों मोबाइल से दूर रह रही हैं, मैन-टू-मैन मिलती हैं। दोनों बुर्के में रहती हैं और दोनों का एक ही मकसद है अतीक के काले साम्राज्य को बचाना। 

मोबाइल से दूर रह रहीं हैं शाइस्ता और आयशा

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही शाइस्ता और आयशा उनके गिरफ्त में होंगी। लेकिन, सवाल यह उठता है कि पिछले कई दिनों से प्रयागराज और कौशांबी के कछार के इलाके में लगातार पुलिस दबिश दे रही है। फिर भी शाइस्ता परवीन और आयशा नूरी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता और आयशा दोनों काफी शातिर हैं और मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं कर रही है।

शाइस्ता और आयशा का है एक ही मकसद

दोनों ननद-भाभी  ऐसे किसी शख्स से मुलाकात नहीं कर रही हैं जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता हो। वह केवल मैन टू मैन बातचीत कर रही हैं और अपने करीबियों को मैसेज पहुंचा रही हैं। शाइस्ता और आयशा दोनों हमेशा बुर्के में रहती हैं और कई बुर्के वाली महिलाएं उनके इर्द-गिर्द हमेशा रहती हैं। शाइस्ता परवीन और ननद आयशा नूरी दोनों इस वक्त कोशिश में है कि अतीक अहमद के काले साम्राज्य की अवैध कमाई को किसी भी तरीके से समेटा जाए क्योंकि जिन लोगों के पास अतीक अहमद की काली कमाई थी वह देने से इनकार ना कर दे, कुछ लोग अतीक का पैसा भी मारना चाहते हैं, ऐसे में शाइस्ता परवीन अपने रसूख का इस्तेमाल करके उन सारे पैसे को समेटना चाहती हैं इसलिए गिरफ़्तारी से और ज्यादा बच रही है।

बार-बार बदल रहीं हैं लोकेशन

प्रयागराज और कौशांबी के इलाकों में गद्दी समाज के बहुत से परिवार रहते हैं। बताया जा रहा था इन्हीं लोगों को अतीक अहमद करैली इलाके में जो नई सोसाइटी बना रहा था इन्हीं लोगों को बहुत ही कम दाम में बसाने वाला था। नदी के किनारे रहने वाले गद्दी समाज के लोगों का मानना है कि अतीक अहमद उनका रहनुमा था इसलिए वह शाइस्ता और आयशा दोनों को छिपने में मदद कर रहे हैं। पुलिस के पास सटीक इंफॉर्मेशन नहीं पहुंच पा रही है।

जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगी शाइस्ता और नूरी

शाइस्ता और आयशा की इन्फार्मेशन जब तक पुलिस के पास पहुंचती है तब तक शाइस्ता और आयशा अपना लोकेशन बदल दी होती हैं और फिर पुलिस के हाथ खाली के खाली रह जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार देर रात पुलिस ने कई बुर्के वाली महिलाएं और पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है। यूपी एसटीएफ के बड़े अधिकारियों और प्रयागराज पुलिस के लोकल यूनिट के मुताबिक जल्दी शाइस्ता और आयशा उनके गिरफ्त में होगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन