स्ट्रेस बस्टर-गले लगने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे तनाव मिट जाता है. हेल्थ लाइन की खबर के मुताबिक गले लगने से एंग्जाइटी, डिप्रेशन खत्म हो जाता है. पबमेड सेंट्रल की एक रिसर्च के मुताबिक गले लगने के बाद दिमाग स्ट्रेस से संबंधित हिस्सा अति सक्रिय हो जाता है जो तनाव खुशियों वाली भावनाओं में बदल जाता है.
