Search
Close this search box.

कई बीमारियों के लिए सुपर थेरेपी है गले लगना, हार्ट को बनाता है मजबूत, इम्यूनिटी को भी करता है बूस्ट

Share this post



स्ट्रेस बस्टर-गले लगने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे तनाव मिट जाता है. हेल्थ लाइन की खबर के मुताबिक गले लगने से एंग्जाइटी, डिप्रेशन खत्म हो जाता है. पबमेड सेंट्रल की एक रिसर्च के मुताबिक गले लगने के बाद दिमाग स्ट्रेस से संबंधित हिस्सा अति सक्रिय हो जाता है जो तनाव खुशियों वाली भावनाओं में बदल जाता है.

बीमारियों से बचाता है-साइकोलॉजिक साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में 400 लोगों पर गले लगने के प्रभाव का अध्ययन किया गया. अध्ययन में पाया गया कि जो लोग नियमित रूप से गले लगते हैं, उनमें बीमारियां लगने का खतरा बहुत कम हो जाता है. Image: Canva हार्ट हेल्थ को मजबूत करता-गले लगना हार्ट हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. पबमेड सेंट्रल जर्नल के मुताबिक एक अध्ययन में कपल के बीच इसका प्रयोग किया गया. कुछ कपल को एक दूसरे के साथ हाथ पकड़ने के लिए 10 मिनट तक कहा गया जबकि कुछ कपल को 20 सेकेंड के लिए गले लगना के लिए कहा गया. अध्ययन में पाया गया कि सिर्फ 20 सेकेंड का गले लगना ब्लड प्रेशर के स्तर को तुरंत गिरा देता है. इससे हार्ट में फील गुड की तरह अहसास होता है. Image : Canva खुशी बढ़ाता है-हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक गले लगने से ऑक्सिटोसिन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है. इससे खुशियां मिलती है. ऑक्सिटोसिन हार्मोन को लव हार्मोन भी कहा जाता है. Image: Canva इम्यूनिटी बूस्ट होता-गले लगने से इम्यूनिटी भी बूस्ट होता है. गले लगने के बाद दिमाग का फंक्शन तेज हो जाता है जिसके कारण खून का सर्कुलेशन भी बढ़ जाता है. इससे इम्यूनिटी पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है.

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन