Search
Close this search box.

UP BOARD 12th Toppers Lits: 12वी में शुभ छप्रा ने 500 में 489 नंबर लाकर किया टॉप, टॉपर्स लिस्ट करें चेक

Share this post

UP BOARD 12th Toppers lits: उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP), प्रयागराज ने और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर और hindi.news18.com पर चेक कर सकेंगे. 12वीं का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए, मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन में, UP12<space>Roll_Number लिखकर, 56263 पर भेज दें. थोड़ी देर बाद, यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं परिणाम 2023 उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में आएगा.

साल 2023 का 12वीं का रिजल्ट
इस साल 12वीं में 75.52  फ़ीसदी पास हुए हैं. इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा है. पिछले साल इंटरमीडिएट में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास.

इंटरमीडिएट में शुभ छप्रा ने 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा की स्टूडेंट हैं. देखें पूरी लिस्ट-

पहले नंबर पर 1 स्टूंडेंट. दूसरे पर दो, तीसरे पर टीन, चौथे पर 5 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. 5वें पर भी 18 से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं.

UPMSP की ओर से जारी पासिंग क्राइटेरिया के अनुसार, प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. एक या दो पेपरों में फेल स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे. कंपार्टेमेंट के पेपरों की डिटेल बोर्ड की ओर से जारी की जानी बाकी है.

पिछले सालों का रिजल्ट
12वीं में पिछले सालों में पास हुए स्टूडेंट्स के पास फीसदी के आंकड़ें बताते हैं कि 2022 में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 85.33% था. 2021 में 12वीं का कुल पास प्रतिशत 97.88% था. 2020 का पास प्रतिशत 74 फीसदी रहा था. 2019 में पास प्रतिशत 70.06% रहा था. 2018 में 12वीं में 72.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2023 में स्टूडेंट की बेसिक डिटेल होगी. जिसमें ये सभी डिटेल होगी. स्टूडेंट अपने रिजल्ट की डिटेल में नाम की स्पेलिंग, सबजेक्ट नाम वगैरह ध्यान से चेक करें.

कक्षा
छात्र का नाम
रोल नंबर
मां का नाम
पिता का नाम
जिला/स्कूल कोड (District/School code)
समूह कोड (Group code)
विषयवार थ्योरी नंबर (Subject-wise theory marks)
विषयवार प्रैक्टिकल नंबर (Subject-wise practical marks)
कुल मार्क्स (Total marks)
अधिकतम अंक (Maximum marks)
परिणाम / विभाजन (Result/Division)

यूपी बोर्ड की ओर से 12वीं रिजल्ट 2023 के साथ 12वीं के टॉपर्स भी घोषित कर दिए गए हैं. टॉपर लिस्ट में स्टूडेंट्स द्वारा पाए गए नंबर और प्रतिशत शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023: 10वीं 12वीं के रिजल्ट से कंपार्ट्मेंट परीक्षा तक, हर एक लाइव अपडेट के लिए यहां देखें

Tags: UP Board

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन