रिपोर्ट- अंकित कुमार सिंह
सीवान: बिहार के सीवान जिले के दरौली बीआरसी कार्यालय में दो-दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह जानकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर हुआ होगा कि आखिरकार एक ही बीआरसी कार्यालय में दो-दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने के पीछे क्या वजह हो सकती है. दरअसल, जिला प्रशासन के कारनामे की वजह से इस प्रकार का मामला सामने आया है. इन दोनों बीईओ में मनमुटाव है, इसकी वजह से शिक्षक बीच में पिस रहे हैं.
चार महीने से उलटफेर की बनी हुई है स्थिति
दरअसल, बिहार प्राथमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा जारी पत्रांक के तहत 16 मार्च 2023 को बीईओ नीलम कुमारी को दरौली बीआरसी कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया. जब नीलम कुमारी पदभार ग्रहण करने के लिए कार्यालय गईं, तो निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद ने उन्हें पदभार देने से मना कर दिया. जिसके बाद से प्रखंड में एक के बजाए दो-दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं. आलम यह है कि पिछले तीन महीने से उलटफेर की स्थिति बनी हुई है.
डीईओ से शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रहा समाधान
बीईओ नीलम कुमारी ने बताया कि इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह को कई बार अवगत करा चुकी हैं. लिखित रूप से भी उन्हें आवेदन दे चुकी हैं. इसके बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया. बीईओ तारकेश्वर प्रसाद के द्वारा अनर्गल बातें बोली गई थी और उल्टे फटकार भी लगाई. बीईओ नीलम कुमारी ने बताया कि उनके द्वारा जो भी आदेश जारी किया जाता है. उसे निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निरस्त कर देते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. जिसके चलते तनाव में जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है.
दोनों बीईओ की तकरार से परेशान हैं शिक्षक
वहीं, शिक्षकों ने प्रखंड के दो वरीय पदाधिकारियों में चल रहे विवाद को देखते हुए कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि, शिक्षकों ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि दो-दो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के होने की वजह से दोनों अलग-अलग लेटर जारी करते हैं. शिक्षक परेशान हो जाते हैं कि दोनों बीईओ में से किसके लेटर को सही माना जाए. स्थिति ऐसी हो गई है कि शिक्षक अब घूट-घूटकर कर जीने को मजबूर हैं. वरीय अधिकारियों का मामला होने की वजह से कोई खुलकर इसकी खिलाफत भी नहीं कर पा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Siwan news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 11:05 IST
