Search
Close this search box.

Good News: After Noida, preparations begin to set up New Noida, authority allocates Rs 100 crore| Good News: नोएडा के बाद New Noida बसाने की तैयारी शुरू, अथाॅरिटी ने इतने सौ करोड़ रुपये का आवंटन किया

Share this post

न्यू नोएडा - India TV Paisa
Photo:FILE न्यू नोएडा

नोएडा पर बोझ कम करने के लिए नोएडा अथाॅरिटी ने न्यू नोएडा बसाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू किया जाएगा। नोएडा अथाॅरिटी ने जमीन अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है। जानकारों का कहना है कि प्राधिकरण के इस फैसले से नोएडा पर बोझ कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही तेजी से बढ़ रही प्राॅपर्टी की कीमत पर रोक लग पाएगी। न्यू नोएडा एरिया में लोग कम बजट में प्राॅपर्टी का सपना पूरा कर पाएंगे। इसके साथ ही नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस पर भी नए सेक्टर बसाए जाएंगे। इसके लिए भी आवंटन किया गया है।

जल्द अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

नोएडा, बुलंदशहर और दादरी के 86 गांवों की जमीन पर दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (डीएनजीआईआर) बसाने की तैयारी है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की जानी है। पहले चरण में नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण के 1000 करोड़ रुपए का बजट दिया है। इस बजट से बुनियादी सुविधाओं और इंडस्ट्री के लिए भूखंड का अधिग्रहण किया जाएगा। डीएनजीआईआर का मास्टर प्लान 2041 बनाया जा रहा है। ये मास्टर प्लान एसपीए कंपनी बना रही है। प्राधिकरण की जीएम प्लानिंग के मुताबिक आगामी बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान को अप्रूवल मिल जाएगा। इससे पहले अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

8500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे

पहले फेज में 3000 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा। इसको विकसित करने में 8500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी , सड़क, प्लाटिंग, पार्क, ग्रीन बेल्ट शामिल है। ये पहले फेज के कुल लैंड का करीब 60 प्रतिशत होगा। यानी 40 प्रतिशत हिस्से में इंडस्ट्री लगेंगी। पहले फेज में करीब 1300 इंडस्ट्री लगेंगी।डीएनजीआईआर 21 हजार हेक्टेयर (203 वर्ग किमी) क्षेत्र में बसाया जा रहा है। इसके लिए मास्टर प्लान 2041 बनाया जा रहा है। इसका 8811 हेक्टेयर एरिया औद्योगिक होगा। इसमें यूपीसीडा को 2 हजार 376 हेक्टेयर, इंडस्ट्रियल एरिया 6248 और मिक्स इंडस्ट्रियल एरिया 186 हेक्टेयर का होगा। इस प्रोजेक्ट को रोड, रेलवे और एक्सप्रेस वे जोड़ने का प्लान है, जिससे यहां निवेश बढ़े। इसमें फ्लैटड इंडस्ट्री की ऊंचाई 15 मीटर तक होगी। लाइट एंड सर्विस इंडस्ट्री की ऊंचाई करीब 12 मीटर और एक्स्टेंसिव इंडस्ट्री की ऊंचाई 9 मीटर होगी।

Latest Business News

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन