Search
Close this search box.

6,67,02,41,60,000 रुपए भारत सरकार ने पिछले वर्ष सेनाओं पर किए खर्च I Government of India spent Rs 6,670 crore on the armed forces last year revealed in the SIPRI report

Share this post

Indian Military, Army- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
जानिए भारत सरकार ने पिछले वर्ष सेनाओं पर कितना खर्च किया है

नई दिल्ली: भारत की सीमाएं कुल 8 देशों से लगती हैं, जिनमें से 7 देशों से जमीनी सीमा तो एक देश से जलीय सीमा लगती है। भारत सबसे ज्यादा सीमा बांग्लादेश के साथ साझा करता है तो सबसे कम अफगानिस्तान के साथ साझा करता है। वहीं अगर हम बात करें की भारत को सबसे ज्यादा खतरा किस पड़ोसी देश से है तो आपके दिमाग सबसे पहले नाम चीन और पाकिस्तान का आएगा। भारत चीन के साथ 3,380 किलोमीटर की जमीनी सीमा साझा करता है तो वहीं पाकिस्तान के साथ हमारी सीमा 3,323 किलोमीटर तक लगती है। 

SIPRI ने जारी की है रिपोर्ट 

इन दोनों देशों से हिन्दुस्तान की हमेशा तनातनी रहती है। इन्हीं दोनों देशों की वजह से भारत अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च करना पड़ता है। अब इसी विषय पर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस बार का खुलासा हुआ है कि पिछले वर्ष 2022 में सरकार ने देश की सेनाओं समेत कितना खर्चा अपनी मिलिट्री पर किया है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पिछले साल अपनी सेनाओं पर 81.बिलियन डॉलर का खर्चा किया है। इसे हम भारतीय रुपयों में बदलें तो यह आंकड़ा 6,67,02,41,60,000 रुपए होगा। आसान शब्दों में यह लगभग 66,670 करोड़ रुपए होंगे। 

सेनाओं पर खर्च करने के मामले में भारत चौथे नंबर पर 

वहीं साल 2021 के खर्चे को देखें तो सरकार ने खर्चे में 6% का इजाफा किया है। यह 2022 में देश की कुल GDP का 2.4% है और दुनियाभर में सेनाओं पर खर्च हुए कुल रुपयों का 3.6% है। अपनी सेनाओं पर सबसे ज्यादा खर्च करने के मामले में भारत दुनिया में चौथा देश है। इस लिस्ट मेंअमेरिका नंबर 1 है, उसने साल 2022 में 877 बिलियन डॉलर खर्च किए। वहीं दूसरे नंबर पर रहे चीन ने 292 बिलियन डॉलर खर्चे हैं। इसके बाद नंबर रूस का आता है, जिसने अपनी सेनाओं पर कुल 81.4 बिलियन डॉलर खर्चे हैं। 

Latest India News

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन