Search
Close this search box.

30 अप्रैल को ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड l Mann Ki Baat 100th episode on April 30 know how many people listen to this program every Sunday pm narendra modi

Share this post

Mann Ki Baat, PM Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : FILE
मन की बात

नई दिल्ली: प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ प्रसारित होता है। यह कार्यक्रम इस रविवार (30 अप्रैल) को एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करेगा। इससे पहले इसे लेकर एक सर्वे किया गया और इसमें बड़ा खुलासा हुआ है। यह सर्वे IIM रोहतक ने किया गया है, जिसके मुताबिक 100 करोड़ लोगों ने कम से कम एक बार यह कार्यक्रम अवश्य सुना है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम को सुनने वाले 65% लोगों ने इसे हिंदी में सुना है।

मोबाइल फ़ोन पर सर्वाधिक सुनते हैं लोग 


 

भारतीय प्रबंधन संस्थान-रोहतक द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई। मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रसारण इस रविवार को किया जाएगा। सर्वे में यह भी पाया गया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम मोबाइल फोन के बाद टेलीविजन चैनलों पर सबसे अधिक सुना जाता है, जिसमें रेडियो श्रोताओं की संख्या कुल श्रोताओं का 17.6 प्रतिशत है। इसमें पाया गया कि 100 करोड़ से अधिक लोगों ने कम से कम एक बार कार्यक्रम को सुना है, जबकि लगभग 41 करोड़ रेगुलर लिसिनर हैं। 

कार्यक्रम 11 विदेशी भाषाओं में भी होता है प्रसारित 

आईआईएम-रोहतक के निदेशक धीरज पी.शर्मा ने सोमवार को को बताया, “कुल श्रोताओं में से 44.7 प्रतिशत टेलीविजन सेट पर कार्यक्रम सुनते हैं, जबकि 37.6 प्रतिशत मोबाइल फोन पर इसे सुनते हैं।” प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा कि 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा, ‘मन की बात’ फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली जैसी 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों द्वारा किया जा रहा है। 

 

 

Latest India News

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन