मुंबई. मनोरंजन की दुनिया में कई चेहरे ऐसे हैं, जिनकी प्यारी सी स्माइल और खूबसूरती यकायक ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. साउथ इंडस्ट्री में भी एक ऐसा ही जाना पहचाना चेहरा है, जिनकी खूबसूरती का हर कोई फैन है. हाल ही इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने सोशल अकाउंट पर अपना एक पुराना फोटो शेयर किया. यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो को देखकर एक बारगी पहचानना मुश्किल है कि यह कौन है?
क्या आप पहचान पाए? अगर नहीं तो हम बता देते हैं. ये हैं साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu). समांथा ने ये थ्रोबैक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. समांथा का यह फोटो तब का है जब वे 16 साल की थीं और मॉडलिंग की दुनिया में जगह बना रही थीं. इस फोटो में वे रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं और फैंस को उनका यह फोटो आज से भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है. फैंस इस फोटो को ‘क्लासिक’ बता रहे हैं, साथ ही अपने सोशल अकाउंट पर शेयर भी कर रहे हैं.

(instagram/samantharuthprabhuoffl)
जब 16 साल की….
समांथा का यह पुराना फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो के साथ समांथा ने लिखा, ’16 ईयर ओल्ड मी’. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में समांथा सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. वे फ्लोरल शॉर्ट फ्रॉक पहने दिख रही हैं और उनकी जुल्फें उड़ती हुईं नजर आ रही हैं. समांथा अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं लेकिन उनका यह फोटो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि हाल ही समांथा फिल्म ‘शाकुंतलम’ में नजर आई थीं.

(instagram/samantharuthprabhuoffl)
समांथा जल्द ही वरुण धवन के साथ एक वेब सीरीज में नजर आएंगी. इसे राज एंड डीके निर्देशित करेंगे. यह पहला मौका होगा जब समांथा और वरुण साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. समांथा ने हाल ही वरुण के साथ अपने कुछ फोटोज भी शेयर किए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Samantha akkineni, Social Viral, South Actress, Throwback pictures
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 11:46 IST
