Search
Close this search box.

‘एक व्यक्तिगत क्षति’ : PM मोदी और अन्य नेताओं ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर जताया शोक

Share this post

नई दिल्ली. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को पंजाब के मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. बादल को एक सप्ताह पहले सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राजनीतिक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने बादल के निधन को ‘निजी क्षति’ करार दिया. पीएम मोदी ने राजनीतिक दिग्गज के साथ अपनी ‘कई बातचीत’ को भी याद किया.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वह भारतीय राजनीति के एक विशाल व्यक्तित्व और एक उल्लेखनीय राजनेता थे. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास में बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया और महत्वपूर्ण समय के दौरान राज्य को नेतृत्व दिया.’ बादल के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कई दशकों तक उनके साथ निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे हमारी कई बातचीत याद है, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता हमेशा स्पष्ट रूप से झलकती थी. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन का दुखद समाचार मिला… वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.’

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘प्रताप सिंह बादल एक सुलझे हुए नेता थे. वह दूरदर्शी नेता थे. वह गरीब, किसान के लिए आवाज़ उठाते रहे. वह 20 साल तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. आज एक युग का अंत हुआ. मैं अपनी और हरियाणा की जनता की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों स्थान दे.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन दुखद है. उन्होंने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया है. मैं और अपनी पार्टी की तरफ से उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘प्रकाश सिंह बादल के निधन का दुखद समाचार मिला. बादल साहब के जाने से एक युग का अंत हुआ है. उन्होंने खुद को सूबे और लोगों के लिए समर्पित कर दिया था. उनके दिखाए रास्ते पर मेरे जैसे कई लोग चलने की कोशिश करते हैं. मैं उन्हें अपना सिर झुकाकर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बादल ने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि बादल अस्पताल की अति गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे.

Tags: Bhagwant Mann, Narendra modi, Parkash Singh Badal, Rajnath Singh

Source link

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

प्रयागराज के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की राज्यपाल की मंजूरी के बाद समय से पहले होगी रिहाई

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई!! राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी!! जेल में आचरण अच्छा होने

Read More »

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई को पहुंचे प्रयागराज,अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे ,

संगम नगरी प्रयागराज आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 01:05 बजे पहुचे प्रयागराज । तदुपरांत मुख्यमंत्री

Read More »

सीएम योगी डग्गामार वाहनों को लेकर हुए सख्त और कहा बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर

डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी हुए सख्त… डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर… # डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे

Read More »

ताजातरीन